टीपीएसजी हेल्प कम्यूनिटी Sumedh Ramteke 08 January 2025, 07:07 PM - टीपीएसजी हेल्प कम्यूनिटी का इतिहास -साथियों टीपीएसजी हेल्प कम्यूनिटी 27 जुलाई 2023 में प्रारंभ की गई थी। जिसमें फाउंडर मेम्बर द्वारा निर्णय लिया गया था कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आर्थिक उन्नति एवं सुरक्षा पर कार्य किया जावेगा जो कि आने वाली पीढ़ि के लिये आवश्यक है। इससे पहले टीपीएसजी न्यूज नाम से वेबसाइट बनाई गई थी जिसमें मानवीय धम्म से संबंधित जानकारी एवं इतिहास के साथ साथ कई अच्छे लेख, कविता, कहानियों का संग्रह है। इसके पश्चात आर्थिक उत्थान के लिये टीपीएसजी हेल्प कम्यूनिटी के नाम से अक्टूबर 2024 से वेबसाइट प्रारंभ की गई है, जिसका उद्देश्य आर्थिक, सामाजिक विकास किया जाना है। जिसमें कम्यूनिटी के कुछ उद्देश्य है, जिसकी प्रगति के लिये सभी साथी लोग प्रयासरत है। - टीपीएसजी का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आर्थिक उन्नति एवं सुरक्षा उपरोक्त उद्देश्यो में जुड़े ये उद्देश्य भी है हरियाली को बढ़ावा बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा पुरूषो के लिये आर्थिक रोजगार छोटे रोजगारों के लिये ऋण उलब्धता महिलाओं को घरेलू कार्य जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण योजना पर कार्य 7. गरीबो के लिये भोजन की व्यवस्था 8. अनाथ व वृद्ध लोगो के लिये आश्रम 9. विधवा विवाह 10. गरीबो को रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था 11. स्कूल कॉलेज की स्थापना 12. चिकित्सालय की स्थापना 13. व्यायामशाला, लाइब्रेरी की स्थापना 14. मानवीय सेवा का प्रचार प्रसार 15. सामाजिक विस्तार हेतु पत्र पत्रिका का प्रकाशन 16. पर्यावरण की सुरक्षा 17. प्रकृति की सुरक्षा साथियों! टीपीएसजी का मतलब टी से टैलेन्टेड पी से पियूपल्स एस से सेल्फ जी से ग्रो अर्थात टैलेन्ट पियूपल्स सेल्फ ग्रो इसका हिन्दी अर्थ है प्रतिभावान व्यक्ति का स्वयं विकास जिसको हम अंग्रेजी में टीपीएसजी कहते है। प्रतिभावान व्यक्ति का स्वयं विकास। धीरे धीरे यह कारवां बढ़ रहा है, जिस प्रकार हम एक पौधा लगाते है, और उसे पानी, खाद देकर उसकी देखभाल करते है, उसी प्रकार हमारा टीपीएसजी हेल्प कम्यूनिटी बढ़ रही है। समय लगेगा मगर यह कार्य अच्छे से करेगी। वर्तमान में हमें शिक्षा के क्षेत्र में 2025 में भोपाल के कुछ क्षेत्रो में बच्चो के लिये निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलना है, जिससे वे अन्य प्राइवेट कोचिंग में परिवार के बच्चे 1000 रूपये कोचिंग के देते है उनके पैसे बच जाये उनके मां-बाप उन बचे पैसो से अपने बच्चो की फिस भरने में उनकी मदद हो सके। सुरक्षा के क्षेत्र में जल्द ही सुबह 6 बजे से कुछ क्षेत्रों में कराटे, कुुग्फू सिखाने के लिये टीचर की नियुक्ति की जावेगी । प्रत्येक बच्चों में जीवन जीने का अनुशासन एवं अपने समाज की सुरक्षा की जानकारी उनके लिये मिलिट्री ट्रेनिंग जो कि प्रत्येक 6 माह में 5 दिवसिय ट्रेनिंग होती है उसका आयोजन किया जावेगा जो कि 15 से 21 वर्ष के बच्चो के लिये ट्रेनिंग होती है, जिससे वह बच्चा बिगड़ने से बच जाता है, और हमेंशा अनुशासन जीवन जीता है। हमारे साथ कुछ एडवोकेट जुडे है, जिनसे टीपीएसजी हेल्प कम्यूनिटी से जुडे सदस्य अपने कोर्ट-कचहरी या कानूनी रूप से परेशान समस्या के हल हेतु जानकारी ले सकते है। स्वास्थ्य पर भी कार्य किया जा रहा है, हमारे साथ कुछ डाक्टर्स जुडे है, जो की टीपीएसजी हेल्प कम्युनिटी से जुड़े सदस्यो के लिये कम फिस में फोन पर अपने हेल्थ संबंधी परेशानी बताकर वॉट्सअप पर दवाई प्राप्त कर सकेगें या चाहे तो उनसे मिलकर उन्हें अपनी हेल्थ से संबंधी परेशानी बता सकते है। साथ ही अलग अलग क्षेत्रो में कैम्प का आयोजन किया जावेगा। हमारा चौथा पायदान है - आर्थिक उन्नति जिसके लिये हमें कुछ प्लान बनाये है, जिसमें हमें अपने जीवन में एक बार 400 रूपये की हेल्प करना होता है, जिसे इस कम्यूनिटी से जुड़े प्रत्येक सदस्य को निभाना है, बिना इसके कोई तरक्की नहीं होगी। इसी राशि से सभी की उन्नति के लिये मार्ग खुल सकेगा। जब आपको कम्यूनिटी कहेगी जिसकी भी हेल्प करना है वह जीवन में एक बार हेल्प करके अपनी जिम्मेदारी निभाये। वर्तमान में अभी आपको मिटिंग में कोई राशि किसी को नहीं देना है। हमें आने वाली पीढि, और आने वाले बुरे समय के लिये इस मीटिंग में आना है। समय के साथ साथ कम्यूनिटी महिलाओं के लिये घरेलू कार्य, पुरूषो के लिये बिना ब्याज ऋण उनके छोटे व्यवसाय के लिये उपलब्ध करायेगी जिसके माध्यम से समाज उन्नति की ओर बढ़ेगा। इस कम्यूनिटी में दो वेबसाइट बनाई गई है, जिसमें पहली वेबसाइट में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की जाती है और बुद्ध, बाबासाहेब का इतिहास एवं उनकी जानकारी उपलब्ध रहती है। दूसरी वेबसाइट जिसमें आपको आईडी एवं पासवर्ड प्रदान किया जाता है, जो आर्थिक उन्नति के लिये मल्टीलेवल सिस्टम बनाया गया है। जिसमें आप जिन्हें 400 रूपये की जीवन में सिर्फ एक बार हेल्प कर रहे होते है, उनकी जानकारी एवं कम्यूनिटी के उद्देश्य शामिल है। इसमें हमने सर्विस कालम एड किया है, जो कि जिसमें जिस प्रकार का हुनर उसको वैसा कार्य। अर्थात कोई समाज में पेंटर, कारपेंटर, कुक, बिल्डर है, उन्हें समाज के व्यक्ति कार्य दें और उनसे कार्य ले। जिसके लिये वेबसाइट बनाई गई है, जिसमें सर्विस नाम दिया गया है, भोपाल में अन्य नगर, क्षेत्र में लोगो के नाम उनके कार्य के अनुसार एड किये जा रहे है, संपर्क कर कार्य प्रदान करें और उनकी उन्नति होगी और समाज के लोगो के लिये भी कम रेट पर सुविधा उपलब्ध होने पर उनकी भी उन्नति होगी। विवाह का कालम में विवाह नाम दिया गया है, जिसमें वर-वधु अपनी अपनी जानकारी भरकर निशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते है। शादी ब्याह के फार्म भरने में ही लोगो के 500-500 रूपये लग जाते है, ये भी राशि उनकी बच जायेगी। कभी कभी वर-वधु की तलाश में हम गांव-गांव, शहर-शहर भटकते है, उसमें काफी पैसा खर्च हो जाता है, और काफी समय भी खर्च हो जाता है। इस कम्यूनिटी के माध्यम से आपके लिये विवाह में निशुल्क सुविधा रखी गई है। इसके साथ ही समाज के लिये और क्या सुविधा प्रदान की जा सकती है, उस पर भी कार्य किया जावेगा। Tags : talented person English development Talented People's Self Grow TPSG